गौतमबुद्ध नगर : जिम्स में भी मिलेगी जीका वायरस की जांच की सुविधा
By भाषा | Updated: November 27, 2021 14:58 IST2021-11-27T14:58:33+5:302021-11-27T14:58:33+5:30

गौतमबुद्ध नगर : जिम्स में भी मिलेगी जीका वायरस की जांच की सुविधा
नोएडा (उप्र), 27 नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भी अब जीका वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। यह जानकारी जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (अवकाश प्राप्त)डॉ राकेश गुप्ता ने शनिवार को एक बयान में दी।
उन्होंने बताया कि जिम्स ने प्रयोगशाला कर्मचारियों को जीका वायरस के परीक्षण के लिए प्रशिक्षित किया है। प्रयोगशाला में अब न केवल जिले के नमूनों की बल्कि गौतमबुद्ध नगर के पड़ोसी जिलों के नमूनों की भी आरटी-पीसीआर पद्धति से जीका वायरस की जांच हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि आणविक निदान और अनुसंधान प्रयोगशाला की चार सदस्यीय टीम ने विवेक गुप्ता के निर्देशन में इस सुविधा का निरीक्षण किया। डॉ.गुप्ता ने बताया कि इस दौरान आईसीएमआर द्वारा जीका वायरस परीक्षण के लिए किट प्रदान किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।