गौतबुद्ध नगर : जुआ खेलने के आरोप में 10 गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 5, 2021 23:36 IST2021-12-05T23:36:16+5:302021-12-05T23:36:16+5:30

गौतबुद्ध नगर : जुआ खेलने के आरोप में 10 गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), पांच दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन जुआ अड्डे के कथित संचालक हैं जबकि सात खेलने वाले हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने रविवार को बताया कि बीती रात को नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मोरना गांव के पास से रवि मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, ललन पाल, सुरेश कुमार, गुरुदयाल, विकास कुमार, सोनू कुमार, गौरी चौधरी, संजय कश्यप, को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 15,700 रुपये नकद , ताश की गड्डी आदि बरामद की है। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में रवि, धर्मेंद्र तथा रवि कुमार जुए के अड्डे के संचालक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।