गौरी लंकेश हत्याकांडः गिरफ्तार शख्स से संपर्क में थे शिवसेना नेता श्रीकांत पांगारकर

By भाषा | Published: September 4, 2018 04:51 AM2018-09-04T04:51:44+5:302018-09-04T04:51:44+5:30

सूत्रों के अनुसार यह कथित आरोपी अमोल काले है, जिसे बेंगलूरू स्थित पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था।

Gauri Lankesh murder case: shiv sena leader was touch with Accused | गौरी लंकेश हत्याकांडः गिरफ्तार शख्स से संपर्क में थे शिवसेना नेता श्रीकांत पांगारकर

गौरी लंकेश हत्याकांडः गिरफ्तार शख्स से संपर्क में थे शिवसेना नेता श्रीकांत पांगारकर

मुंबई, 04 सितंबर: महाराष्ट्र पुलिस ने सोमवार को शहर की अदालत को बताया कि हथियारों का जखीरा मिलने के मामले में गिरफ्तार शिवसेना के पूर्व पार्षद श्रीकांत पंगारकर उस आरोपी के साथ संपर्क में थे जिसे कर्नाटक में हाई प्रोफाइल हत्या मामले में हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार यह कथित आरोपी अमोल काले है, जिसे बेंगलूरू स्थित पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था।

हथियारों का जखीरा मिलने के मामले में पंगारकर एवं तीन अन्य आरोपियों शरद कालासकर, वैभव राउत, सुधनवा गोंधालेकर की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद पडालकर के समक्ष पेश किया गया।

पांचवा आरोपी अविनाश पवार मंगलवार तक एटीएस की हिरासत में हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से हथियार एवं गोलाबारूद जब्त होने के संबंध में इन सभी को पिछले महीने महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वायड (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था।

पंगारकर की रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए एटीएस ने अदालत को बताया कि उसे कर्नाटक पुलिस से एक रिपोर्ट मिली है कि उनका नाम एक आरोपी से जब्त की गयी डायरी में मिली है। आरोपी एक हाई प्रोफाइल हत्या मामले के संबंध में हिरासत में है।

Web Title: Gauri Lankesh murder case: shiv sena leader was touch with Accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे