भोपालः मध्य प्रदेश के नगरों और गांवों में इन दिनों उत्सव का माहौल है। दरअसल प्रदेश के नगर और गांवों का गौरव दिवस (Gaurav Divas) मनाया जा रहा है। आज से यानी 1 जून से इसकी शुरुआत प्रदेश की राजधानी भोपाल से हो गई है जो चार दिनों तक चलेगा। इसी के तहत सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्गा कॉलोनी वार्ड नंबर 7 का गुरुवार दौरा किया और स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कूड़ा उठाकर कूड़ा गाड़ी में डालते दिखे। सामने आए वीडियो में शिवराज सिंह पार्षदों और महापौर की मौजूदगी में कूड़ा उठाकर कूड़ा गाड़ी में डाला। इसका वीडियो भी सामने आया है। मुख्यमंत्री में हाथों में ग्लव्स पहने कूड़े से भरे बाल्टी को उठाया और कूड़ा गाड़ी में डालते दिखे।
गौरतलब है कि गौरव दिवस में नगर निगमों के महापौर और पार्षद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी इसमें अपनी भागीदारी दे रहे हैं। गौरव दिवस समारोह चार जून तक आयोजित किए जाएंगे। समारोह की शुरुआत गुरुवार को गौरव दौड़ के साथ हुई।
बता दें गुरुवार को गौरव दौड़ के मुख्य समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, मेयर मालती राय, पूर्व मेयर आलोक शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं आज शाम को बड़ा तालाब में वाटर कार्निवाल होगा। बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में पांच दिन तक फूड फेस्टिवल भी होगा।
इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। एक जून को मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल, मनोज मुतंशिर और कामेडियन कृष्णा-सुदेश का शो आयोजित किया जाएगा।