दिल्ली-पटना के बीच आज से शुरू होगी ‘गति शक्ति’ एक्सप्रेस

By भाषा | Updated: October 29, 2021 19:44 IST2021-10-29T19:44:53+5:302021-10-29T19:44:53+5:30

'Gati Shakti' Express will start between Delhi-Patna from today | दिल्ली-पटना के बीच आज से शुरू होगी ‘गति शक्ति’ एक्सप्रेस

दिल्ली-पटना के बीच आज से शुरू होगी ‘गति शक्ति’ एक्सप्रेस

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर रेलवे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल और पटना जंक्शन के बीच शुक्रवार को पहली बार ‘गति शक्ति’ सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी का संचालन करेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इस रेलगाड़ी में वातानुकूलित-तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच लगे होंगे और इससे दिवाली व छठ पूजा के दौरान यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

रेलवे ने कहा, “इस रेलगाड़ी का संचालन दिवाली और छठ पूजा जैसे आगामी त्योहारों के मद्देनजर भीड़ से निपटने के लिए किया जाएगा। यह रेलगाड़ी सात नवंबर तक कुल पांच फेरे लगाएगी।”

एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, “आम लोगों की जानकारी के लिए अधिसूचित किया जाता है कि रेल यात्रियों की सुविधा और आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए, उत्तर रेलवे 01684/01683 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा।”

उत्तर रेलवे के अनुसार, 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति ट्रेन 29, 31 अक्टूबर के साथ ही दो, पांच और सात नवंबर को रात 11 बजकर 10 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न तीन बजकर 45 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी के दौरान 01683 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति एक्सप्रेस पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर, एक, तीन, छह और आठ नवंबर को शाम पांच बजकर 45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी।

अधिसूचना के अनुसार, ट्रेन के डिजाइन और अंदाज में सीट नंबर और अग्निरोधी सामग्री के साथ सुधार किया गया है और प्रत्येक कोच में 83 बर्थ हैं, जो मौजूदा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित यान की तुलना में 11 अधिक हैं।

रेलवे के मुताबिक नए डिज़ाइन किए गए कोच में मध्य और ऊपरी बर्थ के लिए आरामदायक और श्रम दक्षता की दृष्टि से डिज़ाइन की गई सीढ़ी के साथ-साथ सभी यात्रियों के लिए वातानुकूलित ‘वेंट’ (प्रवाह को बंद करने की सुविधा), पढ़ने के लिये लाइट और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट हैं। रेलवे ने कहा कि वे ‘फोल्डेबल’ जलपान टेबल और पानी की बोतल आदि रखने की सुविधा भी दी गई है।

इन कोचों को दिव्यांगों के अनुकूल भी बनाया गया है। शौचालयों को आधुनिक, सुरुचिपूर्ण रूप प्रदान किया गया है जो यात्रियों के अनुकूल फिटिंग भी प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Gati Shakti' Express will start between Delhi-Patna from today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे