गरीब कल्याण मेलाः प्रतापगढ़ के बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता पर हमला, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 25, 2021 09:58 PM2021-09-25T21:58:41+5:302021-09-25T22:00:23+5:30

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सांसद पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कारवाई जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Garib Kalyan Mela Pratapgarh BJP MP Sangamlal Gupta attacked former CM Akhilesh Yadav shared the video | गरीब कल्याण मेलाः प्रतापगढ़ के बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता पर हमला, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने कांग्रेस समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

Highlightsकांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनके समर्थक शोर मचाने लगे।समर्थकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और उनकी गाड़ी भी तोड़ दी।सांसद गुप्ता ने कहा कि मारपीट के दौरान उनका कुर्ता फट गया और उन्हें चोट आयी हैं।

प्रतापगढ़ःउत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के विकास खंड सांगीपुर के सभागार में शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण मेले में कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में हुई मारपीट में जहां दोनों पक्ष के लोगों के मामूली घायल होने कि सूचना है, वहीं प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने कांग्रेस समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका ख़ामियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है। उप्र भाजपा सरकार में क़ानून-व्यवस्था फ़रार है। जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता।

इस मामले पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सांसद पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कारवाई जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतापगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगमलाल गुप्ता ने बताया कि वह आज विकास खंड सांगीपुर में आयोजित गरीब कल्याण मेले में जैसे पहुंचे कि मंच पर बैठे कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनके समर्थक शोर मचाने लगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमोद तिवारी और उनके समर्थकों ने उन्हें और उनके समर्थकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। गुप्ता ने कहा कि मारपीट के दौरान उनका कुर्ता फट गया और उन्हें चोट आयी हैं। मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का पक्ष जानने के लिये कई कोशिशों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं हो सका।

लालगंज क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक जगमोहन सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। घटना को लेकर दोनों पक्षों में एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। उधर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ''जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में भाजपा सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव श्री संगमलाल गुप्ता जी पर हमला करने वाले गुंडों के ख़िलाफ कठोर कारवाई जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।'' 

Web Title: Garib Kalyan Mela Pratapgarh BJP MP Sangamlal Gupta attacked former CM Akhilesh Yadav shared the video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे