गुजरात: हाथ में सांप लेकर गरबा करने का वीडिया वायरल होने के बाद हरकत में वन विभाग, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 12, 2019 07:16 PM2019-10-12T19:16:38+5:302019-10-12T19:16:38+5:30

Garba holding cobras event two women and one girl arrested | गुजरात: हाथ में सांप लेकर गरबा करने का वीडिया वायरल होने के बाद हरकत में वन विभाग, तीन गिरफ्तार

हाथ में कोबरा लेकर गरबा करने के आरोप में कार्रवाई (फोटो-एएनआई)

Highlightsगुजरात के जूनागढ़ जिले का मामला, दो महिलाएं और एक युवती गिरफ्तारजूनागढ़ जिले के शील गांव में 6 अक्टूबर को आयोजित किया गया गरबा का ये कार्यक्रम

गुजरात के जूनागढ़ जिले में दो महिलाओं और एक युवती को हाथ में सांप लेकर गरबा नृत्य करने के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस नृत्य का एक वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की गयी है।

अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। जूनागढ़ के उप वन संरक्षक सुनील बेरवाल ने कहा, 'सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हाल ही में संपन्न नवरात्रि पर्व के दौरान दो महिलाएं और एक लड़की हाथों में एक कोबरा और दो विषरहित सांप लिए गरबा नृत्य करती दिख रही हैं।' 

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जूनागढ़ जिले के शील गांव में 6 अक्टूबर को आयोजित किया गया। बेरवाल ने कहा, 'जब वीडियो हमारे संज्ञान में आया तो हमने घटना की जांच की। हमने दो महिलाओं और एक लड़की समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बाकी दो व्यक्तियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया था और सांप लाकर दिए थे।

सभी को गुरुवार को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें जमानत मिल गयी।' उप वन संरक्षक के अनुसार कोबरा के विषदंत तोड़े गए थे जबकि अन्य दो सांप विषरहित थे। 

Web Title: Garba holding cobras event two women and one girl arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात