गोड्डा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 10, 2021 23:47 IST2021-03-10T23:47:52+5:302021-03-10T23:47:52+5:30

Gang rape of minor in Godda, one accused arrested | गोड्डा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

गोड्डा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

गोड्डा, 10 मार्च झारखंड में गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थानाक्षेत्र में 13 वर्षीय एक नाबालिग के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने के को लेकर एक व्यक्ति बुधवार को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।

गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि नाबालिग द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार उसके साथ तीन युवकों ने सात मार्च को एक धार्मिक जलसे के दौरान सामूहिक दुष्कर्म किया जिनमें से फारुख शाह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

रमेश के अनुसार पोड़ैयाहाट मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक गांव की यह वारदात हुई ।

उन्होंने बताया कि एक आरोपी फारुख शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अन्य आरोपी असलम शाह और अब्दुल्ला सलीम अभी भी फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक को जांच कर तुरंत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang rape of minor in Godda, one accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे