गडकरी में आवाज उठाने का साहस, कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करें: चिदंबरम

By भाषा | Updated: July 13, 2021 18:22 IST2021-07-13T18:22:51+5:302021-07-13T18:22:51+5:30

Gadkari has the courage to raise his voice, raise his voice in the cabinet: Chidambaram | गडकरी में आवाज उठाने का साहस, कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करें: चिदंबरम

गडकरी में आवाज उठाने का साहस, कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करें: चिदंबरम

नयी दिल्ली, 13 जुलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक ताजा टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में सिर्फ गडकरी में आवाज उठाने की हिम्मत है और ऐसे में उन्हें कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।

खबरों के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने सोमवार को नागपुर में देश के पहले वाणिज्यिक तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और इस दौरान कहा कि एलएनजी, सीएनजी और इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं और आंदोलन कर रहे हैं।

उनकी इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में हर व्यक्ति जानता है कि इस सरकार में सारे निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए जाते हैं। फिर ये मायने नहीं रखता कि कौन वित्त मंत्री है और कौन नहीं है। प्रधानमंत्री खुद ही वित्त मंत्री हैं, रक्षा मंत्री हैं, विदेश मंत्री, खेल मंत्री हैं। वही सब कुछ हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सिर्फ श्री गडकरी में यह साहस है कि वह समय-समय पर आवाज उठाते हैं, लेकिन इन दिनों वह भी खामोश हैं। उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए। उन्हें कैबिनेट में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari has the courage to raise his voice, raise his voice in the cabinet: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे