गढचिरौली पुलिस ने युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी दिलाने में मदद की

By भाषा | Updated: August 12, 2021 01:22 IST2021-08-12T01:22:35+5:302021-08-12T01:22:35+5:30

Gadchiroli police helped youths to get jobs in various sectors | गढचिरौली पुलिस ने युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी दिलाने में मदद की

गढचिरौली पुलिस ने युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी दिलाने में मदद की

नागपुर, 11 अगस्त महाराष्ट्र में गढचिरौली पुलिस अपने कर्तव्य से परे जाकर जिले के युवाओं को एक पहल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी और स्वरोजगार के अवसर दिलाने में मदद कर रही है। इसी के तहत बुधवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

जिला पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी कौशल प्रशिक्षण पहल ने अब तक नक्सल प्रभावित जिले के दूरदराज के हिस्सों के लगभग 2,000 युवाओं को महाराष्ट्र में और प्रदेश के बाहर विभिन्न नौकरियों में मदद की है, और उसने युवाओं के लिए स्वरोजगार के मौके भी पैदा किए हैं।

पुलिस ने बुधवार को गढचिरौली में रोजगार मेले का आयोजन किया, जिसमें 186 चयनित युवाओं को आतिथ्य और वाहन उद्योग में प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा।

पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि महिलाओं सहित ये 186 युवा गढचिरौली के दूरदराज के इलाकों से हैं और वे अब एक शिक्षा फाउंडेशन के माध्यम से आतिथ्य और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में महीने भर चलने वाले पाठ्यक्रमों में भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadchiroli police helped youths to get jobs in various sectors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे