जम्मू-कश्मीर में दुष्कर्म का भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 23, 2021 18:05 IST2021-05-23T18:05:06+5:302021-05-23T18:05:06+5:30

Fugitive accused of rape arrested in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में दुष्कर्म का भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में दुष्कर्म का भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार

जम्मू 23 मई जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के रियासी इलाके में एक महिला को कथित तौर पर अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म करने के 17 माह पुराने एक मामले में आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रियासी में माहोर क्षेत्र में चकलास-जमासलन गांव के बशीर अहमद पर आरोप है कि उसने दिसंबर 2019 में एक महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। अपराध करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लंबे समय से छिप रहा था।

बशीर दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा, इसलिए वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।

पुलिस ने बशीर के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद उसे शोपियां जिले से गिरफ्तार कर लिया।

फॉरेंसिक जांच, चिकित्सकीय जांच और पीड़िता के बयान के आधार पर बशीर के खिलाफ मामला पहले ही साबित हो चुका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fugitive accused of rape arrested in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे