आज से पटरी पर दौड़ने लगेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें गाड़ियों की पूरी लिस्ट

By स्वाति सिंह | Published: September 12, 2020 09:33 AM2020-09-12T09:33:38+5:302020-09-12T12:19:47+5:30

भारतीय रेलवे आज यानी शनिवार से 80 नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है, जिसकी बुकिंग दस सितंबर से ही जारी है।

From today, 80 new special trains will start running on the track, see the full list of trains here | आज से पटरी पर दौड़ने लगेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें गाड़ियों की पूरी लिस्ट

नई ट्रेनों के चयन के दौरान रेलवे राज्य सरकारों से भी बात करता है।

Highlightsआज से 80 नई स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। इनके लिए आरक्षण गुरुवार से शुरू हुआ था।

नई दिल्ली: आज (शनिवार) से 80 नई स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। इनके लिए आरक्षण गुरुवार से शुरू हुआ था। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव (VK Yadav) ने बताया कि पहले से ही 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह ट्रेनें अतिरिक्त शुरू की जा रही हैं।

मीडिया को संबोधित करते हुए वीके यादव ने कहा, '12 सितंबर से 40 जोड़ी नई विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। हम ये समीक्षा कर रहे हैं कि कौन सी ट्रेन के लिए ज्यादा बुकिंग कराई जा रही है ताकि हम उसी रूट पर दूसरी ट्रेन शुरू कर सकें, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो।'

उन्होंने आगे कहा कि इन 80 ट्रेनों को प्रवासी मजदूरों के काम पर लौटने की दिशा में तय किया गया है। ज्यादातर ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के रिवर्स रूट पर चलाई जा रही हैं। फिलहाल रेलवे ट्रेनों की उपलब्धता पर नजर बनाए हुए हैं और मांग के अनुसार और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा, '230 ट्रेनों में से 12 की मांग सबसे कम है। हम उन्हें चला रहे हैं लेकिन हमने कोचों की संख्या कम कर दी है।'

वीके यादव ने कहा कि 230 ट्रेनों में 80 से 85 फीसदी ही बुकिंग की जा रही है। नई ट्रेनों के चयन के दौरान रेलवे राज्य सरकारों से भी बात करता है। परीक्षार्थियों के लिए ट्रेन चलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'हम राज्य सरकारों के आग्रह के बाद परीक्षा व अन्य कारणों के लिए किसी भी समय पर ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं।'

Web Title: From today, 80 new special trains will start running on the track, see the full list of trains here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे