पिता दर्जी तो मां करती थीं मनरेगा में मजदूरी, खुद नाइट गार्ड की नौकरी कर बना आईआईएम का प्रोफेसर, जानें रामचंद्रम की संघर्ष भरी कहानी

By दीप्ती कुमारी | Published: April 12, 2021 05:21 PM2021-04-12T17:21:57+5:302021-04-12T17:21:57+5:30

टेलीकॉम एक्सचेंज कंपनी में नाइट गार्ड की ड्यूटी करने वाले रंजीत रामचंद्रन को मिली सफलता बने आईआईएण के प्रोफेसर । फेसबुक पोस्ट के जरिए बताई अपनी कहानी ।

From night watchman to iim professor remarkable journey of ranjith ramchandran | पिता दर्जी तो मां करती थीं मनरेगा में मजदूरी, खुद नाइट गार्ड की नौकरी कर बना आईआईएम का प्रोफेसर, जानें रामचंद्रम की संघर्ष भरी कहानी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकेरल के रंजीत रामचंद्रन बने आईआईएम के प्रोफेसरनाइट गार्ड की ड्यूटी कर पाई सफलता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है रंजीत की कहानी

केरल :  केरल के रंजीत रामचंद्रन नाइट गार्ड की ड्यूटी  कर आईआईएम के असिस्टेंट   प्रोफेसर बन गए हैं । दरअसल हाल में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी कि जिसमें उन्होंने अपने गांव के घर की फोटो शेयर कहा था कि इस घर में एक आईआईएम का प्रोफेसर रहता है । फिर रंजीत की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई । पोस्ट के बारे में रंजीत से पूछने पर वह कहते हैं कि मुझे नहीं पता था कि यह इतना वायरल हो जाएगा । मैं बस कुछ लोगों को प्रेरित करना चाहता था कि बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखनी चाहिए । 

रात को गार्ड की ड्यूटी कर पढ़ाई की 

रंजीत के जीवन में बहुत सारी चुनौतियां थी लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी । उनके पिता एक दर्जी का काम करते थे और मां मनरेगा में मजदूर का काम करती थी । अपने भाई-बहनों की पढ़ाई जारी रखने के लिए रंजीत ने टेलीकॉम कंपनी में नाइट गार्ड की ड्यूटी करनी शुरू कर दी । सुबह वह कॉलेज जाकर अपनी पढ़ाई करते , उसके घर से खाना खाकर ड्यूटी पर चले जाते । उन्होंने अपने गार्ड रूम को ही लिविंग रूम बना लिया था और खूब मेहनत कर हर चुनौती का डट कर सामना किया ।

वित्त मंत्री टीएम थॉमस ने दी बधाई 

केरल के मंत्री टीएम थॉमस ने रामचंद्रन की प्रशंसा करते हुए उनकी पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'जिस क्षण में उन्हें लगा कि वे हार जाएंगे, उन्होंने अपने जीवन को बदल दिया और सपलता हासिल की और यह सभी हमारे लिए प्रेरणा है । हमारे सामने के आऱ नारायणन जैसी हस्तियों का उदाहरण है , जिन्होंने अपनी असाधारण इच्छाशक्ति से बड़ा मुकाम हासिल किया । रंजीत जैसे लोग ने शिक्षा को  सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए  हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है । ' 

रंजीत ने अर्थशास्त्र से अपनी पीएचडी पूरी की है और फिलहाल आईआईएण रांची में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं । 
 

Web Title: From night watchman to iim professor remarkable journey of ranjith ramchandran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे