जम्मू-कश्मीर में तेंदुए के हमले में चार साल की बच्ची की मौत
By भाषा | Updated: June 4, 2021 18:44 IST2021-06-04T18:44:14+5:302021-06-04T18:44:14+5:30

जम्मू-कश्मीर में तेंदुए के हमले में चार साल की बच्ची की मौत
श्रीनगर, चार जून जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक तेंदुए के हमले में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अदा शकील ओम्पोरा हाउसिंग कालोनी में स्थित अपने घर के बाहर से बृहस्पतिवार शाम लापता हो गई थी और उसकी तलाश करने पर शुक्रवार सुबह उसके शरीर के अवशेष निकट के जंगल से मिले।
पुलिस उपायुक्त शाहबाज मिर्जा ने वरिष्ठ अधिकारियों और वन एवं वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाने पर निर्णय हो सके।
वन विभाग तत्काल ओम्पोरा जंगल क्षेत्र को घेरने तथा पहले से ही मौजूद घेराबंदी को मजबूत करने के संबंध में जरूरी कोष को हासिल करने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट उच्च पदस्थ पदाधिकारियों को सौंपेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।