तेंदुए के हमले में चार साल की बच्ची की मौत

By भाषा | Updated: April 11, 2021 16:32 IST2021-04-11T16:32:51+5:302021-04-11T16:32:51+5:30

Four-year-old girl killed in leopard attack | तेंदुए के हमले में चार साल की बच्ची की मौत

तेंदुए के हमले में चार साल की बच्ची की मौत

कोटद्वार (उत्तराखंड), 11 अप्रैल पौड़ी जिले में एक आदमखोर तेंदुए के हमले में चार साल की बच्ची की मौत हो गयी है।

घटना दुगड्डा ब्लॉक में दुगड्डा बाजार से लगभग आधा किलोमीटर दूर गोदी बड़ी गांव में हुई जहां तेंदुए ने अन्य बच्चों के साथ खेल रही बच्ची पर हमला कर दिया । उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वन विभाग ने गांव में गश्त शुरू कर दी है और तेंदुए को ट्रैक करने के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं।

लैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज के रेंजर किशोर नौटियाल ने बताया कि चार वर्षीय आकांक्षा डबराल उर्फ माही शनिवार शाम साढे छह बजे गांव के निकट सड़क पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी जबकि उनके परिजन भी थोडी ही दूरी पर थे ।

घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक आकांक्षा पर झपट्टा मारा और उसे खींचते हुए लगभग 200 मीटर अंदर झाड़ियों में ले गया । परिजनों के पीछा करने पर तेंदुआ उसे छोड़ गया । गंभीर रूप से घायल बालिका को परिजन अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गयी ।

लैंसडाउन के प्रभागीय वन अधिकारी दीपक सिंह ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ पिंजरा लगाने के आदेश दिए हैं । उन्होंने कहा कि परिजनों को निर्धारित राहत राशि दी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four-year-old girl killed in leopard attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे