मुजफ्फरनगर, 26 जुलाई मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में 15 वर्षीय लड़की से उसके छोटे भाई के सामने बलात्कार करने के आरोपी चार लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शुक्रवार की रात लड़की के घर पर यह घटना हुई जब उसके माता-पिता बाहर थे। आरोपियों ने उसके भाई को बंदूक के बल पर डराकर पकड़े रखा। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देने के लिए इस कृत्य का वीडियो बनाया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक ही गांव के रहने वाले रहीब, साहिब, आरिफ और मारूफ के खिलाफ फुगाना थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 452, 505, 376 डी और बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की धारा 5 और 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।