अवैध रूप से मादक द्रव्य बेचने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 9, 2021 00:14 IST2021-08-09T00:14:43+5:302021-08-09T00:14:43+5:30

अवैध रूप से मादक द्रव्य बेचने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), आठ अगस्त गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अवैध रूप से मादक द्रव्य बेचने वाले चार लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना बीटा- दो पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर शिवांशु कुमार तथा अमन कुमार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने एक किलो 600 ग्राम गांजा तथा 44 पव्वा अंग्रेजी शराब बरामद की।
प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेच रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।