गाजियाबाद में अवैध हुक्का बार संचालित करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 24, 2021 20:37 IST2021-02-24T20:37:18+5:302021-02-24T20:37:18+5:30

Four people arrested for operating illegal hookah bar in Ghaziabad | गाजियाबाद में अवैध हुक्का बार संचालित करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

गाजियाबाद में अवैध हुक्का बार संचालित करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), 24 फरवरी गाजियाबाद के कौशाम्बी में एक रेस्तरां के अंदर चल रहे एक अवैध हुक्का बार का पता चलने के बाद चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हुक्का बार का पता पुलिस और आबकारी विभाग की एक संयुक्त टीम की छापेमारी में चला।

इंदिरापुरम डीएसपी अंशु जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग और कौशाम्बी पुलिस ने मंगलवार रात हुक्का बार पर छापा मारा, जो बिना लाइसेंस के एक निजी मॉल में चल रहा था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के अलावा, भारी मात्रा में शराब और सुगंधित तंबाकू भी बरामद किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि वहां पर 12 हुक्का, 88 बीयर की बोतलें, 11 विदेशी शराब की बोतलें और धूम्रपान में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य चीजें और एक एसयूवी भी जब्त की गईं।

डीएसपी जैन ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चार व्यक्तियों की पहचान मुजाहिद, वीरेंद्र, त्रिलोक और नरेश के रूप में हुई। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि वाहन और वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for operating illegal hookah bar in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे