जबलपुर में नकली सोने को असली बताकर ठगी करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 16, 2021 02:50 PM2021-04-16T14:50:48+5:302021-04-16T14:50:48+5:30

Four people arrested for cheating fake gold as real, in Jabalpur | जबलपुर में नकली सोने को असली बताकर ठगी करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

जबलपुर में नकली सोने को असली बताकर ठगी करने के आरोप में चार व्यक्ति गिरफ्तार

जबलपुर (मप्र), 16 अप्रैल मध्य प्रदेश के जबलपुर में नकली सोने के 19 बिस्किट को असली बताकर एक व्यक्ति से कथित रूप से 14.70 लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने यहां चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (गढ़ा) तुषार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गये आरोपियों की पहचान जगदीश (35), पी एम सादिक (36), जाकिर हुसैन खान (40) एवं मोहसिन शेख (25) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि जगदीश एवं सादिक गुजरात के अहमदाबाद के निवासी है और बाकी दोनों महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि ये चारों अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं और इन्हें मुकुल पटेल नामक व्यक्ति को नकली सोने के बिस्किट बेचने के मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने नकली सोने के 19 बिस्किट को असली बताकर उससे 14.70 लाख रुपये ठगे थे।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने इन आरोपियों से नकली सोने के बिस्किट, 14.60 लाख रुपये नगद एवं एक कार भी बरामद की है।

उन्होंने कहा कि इन आरोपियों द्वारा ठगे जाने के बारे में पता चलने पर मुकुल पटेल ने दो दिन पहले पुलिस में शिकायत की दी, जिसके बाद यहां विजय नगर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people arrested for cheating fake gold as real, in Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे