सोशल मीडिया पर दोस्ती कर, कीमती उपहार देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार नाइजीरियाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 29, 2021 14:22 IST2021-11-29T14:22:03+5:302021-11-29T14:22:03+5:30

Four Nigerians arrested for cheating on social media in the name of giving valuable gifts | सोशल मीडिया पर दोस्ती कर, कीमती उपहार देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार नाइजीरियाई गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर, कीमती उपहार देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार नाइजीरियाई गिरफ्तार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 29 नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें कीमती उपहार भेजने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में चार नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस. ने सोमवार को बताया कि नोएडा के सेक्टर-28 में रहने वाले सेना के एक अधिकारी की पत्नी ने शिकायत में कहा है कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उनसे दोस्ती की और खुद को विदेशी बताया।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को कीमती उपहार भेजने और उसके कस्टम (सीमा शुल्क विभाग) में फंसे होने की बात कह कर लाखों रुपये ठग लिए।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सोमवार को प्राप्त सूचना के आधार पर नाइजीरियाई मूल के चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान ब्राहिम लिंकन, सल्वेस्टर, मस्तीन तथा जस्टिन के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 मोबाइल फोन, लैपटॉप, तथा साढे तीन लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं।

अधिकारी ने उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी खुद को अमेरिकी, ब्रिटिश आदि बताकर भारतीयों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते और फिर महंगे उपहार देने के नाम पर उनके साथ ठगी करते थे।

पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four Nigerians arrested for cheating on social media in the name of giving valuable gifts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे