पारिवारिक विवाद के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: October 27, 2021 00:04 IST2021-10-27T00:04:34+5:302021-10-27T00:04:34+5:30

Four members of same family commit suicide after family dispute | पारिवारिक विवाद के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

पारिवारिक विवाद के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 26 अक्टूबर राजनांदगांव जिले में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुंए में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वहीं घटना के बाद पति ने भी फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के करमतरा गांव में पारिवारिक विवाद के बाद वेदिका साहू (28) ने तीन वर्षीय पुत्र और दो वर्षीय पुत्री के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं घटना के बाद वेदिका के पति डोमन साहू (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आज करमतरा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु की जानकारी मिलने पर पुलिस दल वहां रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शवों को बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज शाम डोमन और ​वेदिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद वेदिका अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। जब डोमन को पत्नी और बच्चों की मौत की जानकारी मिली तब उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डोमन के परिवार में छह अन्य सदस्य उसके माता-पिता, छोटा भाई और भाई की पत्नी तथा अन्य लोग हैं। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of same family commit suicide after family dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे