कार में ‘लिफ्ट’ देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:59 IST2021-08-12T19:59:12+5:302021-08-12T19:59:12+5:30

Four members of a gang who robbed a car by giving them a 'lift' arrested after an encounter with the police | कार में ‘लिफ्ट’ देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

कार में ‘लिफ्ट’ देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा, 12 अगस्त कार में ‘लिफ्ट’ देकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों को थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इन बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त कार, देसी तमंचा आदि बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात में थाना सेक्टर 24 पुलिस जांच कर रही थी, तभी एक कार में सवार होकर कुछ लोग आते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तब उन्हें रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने कार रोकने की बजाय पुलिस दल पर जान से मारने के इरादे से ताबड़तोड़ गोली चला दी।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बीरेन्द्र और नवीन के पैर में लगी। उन्होंने बताया इन बदमाशों के दो साथी जीतू और सत्येंद्र मौके से भाग गए जिन्हें पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, दिल्ली सहित कई जगहों पर लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सेक्टर 22 से एक युवक को लिफ्ट देकर कुछ समय पूर्व लूटपाट की थी। अपर उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इनसे पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of a gang who robbed a car by giving them a 'lift' arrested after an encounter with the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे