एफडी कराने के नाम पर चार लाख हड़पे, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 22, 2021 18:48 IST2021-05-22T18:48:10+5:302021-05-22T18:48:10+5:30

Four lakhs seized in the name of getting FD, case registered against three people | एफडी कराने के नाम पर चार लाख हड़पे, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एफडी कराने के नाम पर चार लाख हड़पे, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जींद, 22 मई हरियाणा के जींद में पुलिस ने सावधि जमा (एफडी) के नाम पर चार लाख रुपये हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वार्ड नंबर-6 के निवासी राहुल सिंगला से डाकखाने में एफडी कराने के नाम पर कथित तौर पर चार लाख रुपये हड़प लिए गए। जब उसने रसीद मांगी तो आरोपित ने बेटों के साथ मिलकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

राहुल सिंगला ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक मई 2020 को उसने डाकखाने के एजेंट श्यामलाल गोयल को चार लाख रुपये एफडी करवाने के लिए दिए थे। रुपये लेने के बाद आरोपित ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है और डाकखाने में सभी कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। इसलिए एक माह के बाद एफडी करा देगा।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी एफडी की रसीद देने का आश्वासन पीड़ित को देता रहा। एक फरवरी 2021 को सिंगला आरोपित की दुकान पर गया और रुपये वापस देने के लिए कहा तो आरोपित श्यामलाल गोयल उसके बेटे दीपक व धर्मबीर ने उसके साथ मारपीट की।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी श्यामलाल गोयल उसके बेटे दीपक व धर्मबीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four lakhs seized in the name of getting FD, case registered against three people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे