आगरा में कार के पलटने से चार लोगों की मौत, दो अन्य घायल
By भाषा | Updated: June 23, 2021 12:55 IST2021-06-23T12:55:50+5:302021-06-23T12:55:50+5:30

आगरा में कार के पलटने से चार लोगों की मौत, दो अन्य घायल
आगरा (उप्र), 23 जून उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक कार ‘डिवाइडर’ से टकराने के बाद पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसा ‘यमुना एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड टोल प्लाजा’ के पास मंगलवार रात करीब साढे 10 बजे हुआ। कार का ‘टायर’ फटने के बाद वह ‘डिवाइडर’ से टकरा कर पलट गई थी।
एत्मादपुर के पुलिस निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ कार में छह लोग सवार थे, जो किसी के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे।’’
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आशीष (19), अरशद (19) और निखिल (18) के तौर पर हुई है। 16 वर्षीय एक किशोर की भी हादसे में मौत हो गई। ये सभी आगरा के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।