झारखंड में सड़क हादसों में चार की मौत, 13 घायल

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:39 IST2021-09-28T22:39:46+5:302021-09-28T22:39:46+5:30

Four killed, 13 injured in road accidents in Jharkhand | झारखंड में सड़क हादसों में चार की मौत, 13 घायल

झारखंड में सड़क हादसों में चार की मौत, 13 घायल

जमशेदपुर (झारखंड), 28 सितंबर झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले में दो सड़क हादसों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी एवं 13 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बबोदाम थाने के प्रभारी शंकर लाकरा ने बताया कि भदुदिह गांव में एक मिनीबस ने पीछे से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसे चला रहे 24 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पीछे बैठे एक अन्य आदमी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मिनीबस के ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इन दोनों युवकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। अधिकारियों द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन देने के बाद लोग वहां से चले गये।

लाकरा ने बताया कि इसी थानाक्षेत्र में दुबराजपुर गांव में एक वाहन पलट गया जिससे एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये। यह वाहन बोडाम से जमशेदपुर जा रहा था और ये सभी उस पर सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four killed, 13 injured in road accidents in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे