मथुरा में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

By भाषा | Updated: November 14, 2020 20:15 IST2020-11-14T20:15:30+5:302020-11-14T20:15:30+5:30

Four including two brothers died in road accident in Mathura | मथुरा में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

मथुरा में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

मथुरा, 14 नवम्बर उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में एक कार पुलिया से टकरा कर नहर में गिर गई। इस घटना में दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा एक महिला समेत चार अन्य घायल हो गए।

शेरगढ़ थाना प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि शुक्रवार रात को आठ लोग कार से पलवल (हरियाणा) के गांव हसनपुर जा रहे थे। वे सभी बदायूं जिले के उझानी से भात लेकर लौट रहे थे। शेरगढ़ क्षेत्र में पैंगाव के पास उनकी गाड़ी पुलिया से टकरा गई और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि हादसे में दो सगे भाइयों कुंवर पाल व ऋषि और मोहन श्याम तथा लक्ष्मी नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। अंशु, भीम, पलक व हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायलों को कोसीकलां के एक अस्पताल में भर्ती कराया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four including two brothers died in road accident in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे