पिता की हत्या करने के आरोप में पुत्र समेत चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 6, 2021 23:19 IST2021-04-06T23:19:51+5:302021-04-06T23:19:51+5:30

Four including son arrested for murdering father | पिता की हत्या करने के आरोप में पुत्र समेत चार गिरफ्तार

पिता की हत्या करने के आरोप में पुत्र समेत चार गिरफ्तार

बिजनौर छह अप्रैल उत्तर प्रदेश में बिजनौर पुलिस ने दो दिन पहले मिले शव के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए मृतक के बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को पत्रकारो बताया कि चार अप्रैल को राजपुर नवादा के पास अमर सिंह(58) शव मिला था जिस पर गोली के छर्रे लगे हुए थे।

पुलिस ने अनुसार, कुछ लोगों पर हत्या के प्रयास का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने और सरकार से सहायता लेने के लिए अमर सिंह पर हमले की साजिश रची गई थी जिसमें वह खुद भी शामिल था लेकिन गोलियों के छर्रे लगने से उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अमर सिंह के पुत्र भोले की तहरीर पर चरण सिंह निवासी झलरी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना मंडावली पुलिस ने विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आज मृतक के बेटे भोले, उसके दोस्त चरण सिंह सहित चार लोगों को अमर सिंह की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तर कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four including son arrested for murdering father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे