पलामू में पिस्तौल के साथ चार आपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 20, 2021 18:49 IST2021-05-20T18:49:23+5:302021-05-20T18:49:23+5:30

Four criminals arrested with a pistol in Palamu | पलामू में पिस्तौल के साथ चार आपराधी गिरफ्तार

पलामू में पिस्तौल के साथ चार आपराधी गिरफ्तार

मेदिनीनगर (झारखंड), 20 मई पलामू जिले के हुसैनाबाद में बृहस्पतिवार को गाड़ियों की विशेष जांच के दौरान पुलिस ने पिस्तौल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।

हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस अधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी दो अलग-अलग मोटरसाइिकलों से हुसैनाबाद के मुख्य रास्ते से गुजर रहे थे तभी वाहन जांच अभियान के दौरान वे धर लिये गये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास मोटरसाइकिल से भ्रमण करने के दस्तावेज नहीं थे। संदेह होने पर उनकी तलाशी ली गई तब उनमें से एक के पास कमर में बंधा हुआ एक पिस्तौल कारतूस के साथ बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आपराधिक तत्वों से पुलिस विशेष पूछताछ कर रही है। चारों अपराधकर्मी 20 से 26 वर्ष के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four criminals arrested with a pistol in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे