रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार की राजधानी में पटना के दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म के करीब जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दानापुर रेलवे स्टेशन से नियमित रुप से खुलने के तुरंत बाद ही पटरी पर चार बोगियां पटरी से उतर गई है। हालांकि इस हादसा के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। एएनआई एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई हताहत की खबर नहीं आई।
हाल ही में हुआ था अमृतसर रेल हादसा
बता दें पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम रावण दहन का नजारा देख रहे सैकड़ों लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।