एटीएम से अवैध रूप से राशि निकालने के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 23, 2021 12:11 AM2021-08-23T00:11:16+5:302021-08-23T00:11:16+5:30

Four arrested for illegally withdrawing money from ATM | एटीएम से अवैध रूप से राशि निकालने के आरोप में चार गिरफ्तार

एटीएम से अवैध रूप से राशि निकालने के आरोप में चार गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने एटीएम से अवैध रूप से राशि निकालने के आरोप में चर लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फपुर जिला निवासी आदर्श कुमार एवं राहुल राज तथा दरभंगा जिला निवासी सन्नी कुमार एवं राजीव कुमार के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एटीएम कार्ड बदल कर (जालसाजी कर एटीएम कार्ड प्राप्त करना) अथवा क्लोनिंग कर दरभंगा के विभिन्न बैंकों के एटीएम से पिछले कुछ माह से रुपयों की निकासी कर रहे थे। बाबूराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उन्होंने पिछले दो माह के भीतर करीब 40 एटीएम कार्ड बदलकर अथवा क्लोन कर रुपये निकाले हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से 25 एटीएम कार्ड, दो लाख पंद्रह हजार रुपये नकद, छह मोबाइल फोन एवं एक कार पुलिस ने जब्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for illegally withdrawing money from ATM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Adarsh Kumar