महिला पर स्वास्थ्य कर्मी पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 23, 2021 21:39 IST2021-06-23T21:39:32+5:302021-06-23T21:39:32+5:30

Four arrested for attacking health worker on woman | महिला पर स्वास्थ्य कर्मी पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

महिला पर स्वास्थ्य कर्मी पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

हैलाकांडी (असम) 23 जून असम के हैलाकांडी जिले में कोविड- 19 टीकाकरण केंद्र में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर ने बुधवार को बताया कि चारों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मंगलवार को धलाई-मलाई एमई स्कूल की है जहां टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है।

केतलीचेरा खंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुब्रत देब ने बताया कि टीका लगवाने के लिए पहुंचे 200 लोगों में से कुछ ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के साथ झगड़ा शुरू कर दिया, जो लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच करने की ड्यूटी पर थीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि चार लोगों ने सीएचओ के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनपर हमला किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और महिला व अन्य स्वास्थ्यकर्मी स्कूल के शौचालय में छुप गए। जिला अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य कर्मियों को बचाया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और चारों को रात में उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। एक स्थानीय अदालत ने उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four arrested for attacking health worker on woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे