मुजफ्फरनगर के जानसठ इलाके में शनिवार को एक कार और दो मोबाइल फोन लूटने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी अनिल कापरवान ने बताया कि आरोपी की पहचान अभिषेक, विपिन तोमर, जितेंद्र और सचिन के रूप में हुई है। इन्हें न्यू मंडी पुलिस थाना इलाके में जानसठ ओवरब्रिज के समीप से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पीड़ित से 40,000 रुपये की नकदी की भी लूट की थी। उन्होंने बताया कि अभी पीड़ित की पहचान स्थापित नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।