Kalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ में निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2021 10:11 PM2021-08-21T22:11:25+5:302021-08-21T22:42:32+5:30

Kalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हो गया है. कल्याण सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा था. SGPGI लखनऊ के मुताबिक, सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण कल्याण सिंह का निधन हो गया है.

Former Uttar Pradesh Chief Minister Kalyan Singh passes away in Lucknow | Kalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ में निधन

Kalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ में निधन

Kalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हो गया है. कल्याण सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में इलाज चल रहा था. SGPGI लखनऊ के मुताबिक, सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण कल्याण सिंह का निधन हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनकी खराब सेहत को देखते हुए उन्हें पहले लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन चार जुलाई उनकी तबियत बिगड़ने से उन्हें पीजीआई में शिफ्ट करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान शनिवार शाम उन्होंने अंतिम सांस ली.

कल्याण सिंह 89 वर्ष के थे. उनके कई बॉडी ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया था. हालांकि डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रहे थे. कल्याण सिंह के निधन की खबर मिलते ही बीजेपी सहित तमाम राजनीति दलों में शोक की लहर दौड़ गई. 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने पीजीआई पहुंचकर कल्याण सिंह का हाल-चाल जाना था.

Web Title: Former Uttar Pradesh Chief Minister Kalyan Singh passes away in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे