पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की

By भाषा | Updated: May 27, 2021 13:34 IST2021-05-27T13:34:15+5:302021-05-27T13:34:15+5:30

Former Union Minister Radha Mohan Singh established Oxygen Bank | पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की

मोतिहारी, 27 मई पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है ।

मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि उनके स्तर पर सौ ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे गए हैं और इस आक्सीजन बैंक के बेहतर संचालन के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है ।

इस ऑक्सीजन बैंक के संचालन की कमान बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना को सौपी गयी हैं जबकि आइटी सेल के संयोजक पंकज सिन्हा को इसका प्रभारी बनाया गया है।

सिंह ने कहा ‘‘किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत ऑक्सीजन के अभाव में न हो, इसके लिए सभी अस्पतालों से कोरोना मरीजों के आंकड़े एकत्रित किये गये हैं। इन मरीजों तक जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया जाता है।’’

उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीजन बैंक उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कई इलाकों में सेवाएं दे रहा है।

सांसद ने कहा कि ऑक्सीजन बैंक का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और जरुरतमंदों का फोन आते ही टीम कार्य शुरू कर देती है।

सिंह ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मेडिकल किट मुहैया कराये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Union Minister Radha Mohan Singh established Oxygen Bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे