पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:48 IST2021-10-03T20:48:44+5:302021-10-03T20:48:44+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी कोरोना वायरस से संक्रमित
भुवनेश्वर, तीन अक्टूबर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
सारंगी ने रविवार को टि्वटर पर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि वह जल्द ही अस्पताल में भर्ती होंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जांच होने के बाद मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। चिकित्सकों की सलाह पर मैं भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने जा रहा हूं।’’
सारंगी ओडिशा से भाजपा के ऐसे तीसरे सांसद हैं, जोकि कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। सारंगी ने हाल में उनके संपर्क में आए लोगों से पृथक-वास में रहने का अनुरोध किया।
इससे पहले, बारगढ़ के भाजपा सांसद सुरेश पुजारी और मयूरभंज के सांसद एवं आदिवासी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सारंगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।