पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस ने झाबुआ से बनाया विधानसभा उम्मीदवार

By भाषा | Published: September 26, 2019 05:53 AM2019-09-26T05:53:50+5:302019-09-26T05:53:50+5:30

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने दावा किया था कि हर हाल में इस बार कांग्रेस ही झाबुआ उपचुनाव जीतेगी. सरकार की योजनाओं का उपचुनाव में कांग्रेस को भरपूर लाभ मिलेगा. मु

Former Union minister Kantilal Bhuria fielded by Congress for Jhabua bypoll | पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को कांग्रेस ने झाबुआ से बनाया विधानसभा उम्मीदवार

फाइल फोटो

Highlightsरिया ने कहा था कि भाजपा ने जो विकास कार्य 15 साल में नहीं किए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 महीने में करके दिखा दिए.उन्होंने कहा कि भाजपा ने रोजगार गारंटी बंद कर दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह योजना चालू कर दी है.

कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक भूरिया को झाबुआ और दिलीप कुमार पांडा को ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. भूरिया यह लोकसभा चुनाव हार गए थे। वह मनमोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री रहे थे.

कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने दावा किया था कि हर हाल में इस बार कांग्रेस ही झाबुआ उपचुनाव जीतेगी. सरकार की योजनाओं का उपचुनाव में कांग्रेस को भरपूर लाभ मिलेगा. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार कांग्रेस उम्मीदवार अपनी दर्ज करेगा. अब जनता भाजपा के छलावे में नहीं आएगी.

भूरिया ने कहा था कि भाजपा ने जो विकास कार्य 15 साल में नहीं किए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 महीने में करके दिखा दिए. पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्य को देख रहा है. 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने रोजगार गारंटी बंद कर दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह योजना चालू कर दी है, लोगों को हमारी सरकार पर भरोसा है, 25 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया. दूसरी चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसी महीने सभी का कर्जा माफ हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ की भी जमकर तारीफ की थी. 

Web Title: Former Union minister Kantilal Bhuria fielded by Congress for Jhabua bypoll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे