कोविड-19 के कारण सादगी से मनाई जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:13 IST2021-04-04T19:13:01+5:302021-04-04T19:13:01+5:30

Former Prime Minister Chandrasekhar's birth anniversary will be celebrated with simplicity due to Kovid-19 | कोविड-19 के कारण सादगी से मनाई जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती

कोविड-19 के कारण सादगी से मनाई जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती

लखनऊ, चार अप्रैल उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंद्रशेखर ट्रस्ट ने इस साल 17 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी से मनाने का फैसला किया है।

लखनऊ के दारुलशफा में चंद्रशेखर ट्रस्ट की बैठक रविवार को लोकतंत्र सेनानी समिति के संरक्षक, पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि 17 अप्रैल को यहां चंद्रशेखर चबूतरे पर लोकतंत्र सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर के व्यक्तित्व को याद करेंगे। पिछले कई वर्षों से चंद्रशेखर की जयंती धूमधाम से मनाई जाती रही है और इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई राजनीतिक दिग्गज शामिल होते थे।

सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री तानाशाही के विरोध में बगावत के पर्याय हैं और उनका सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम आदमी के उदय को अर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते इस बार पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती अत्यंत सादगी और नियमों का पालन करते हुए मनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में चन्द्रशेखर चबूतरा पर जयंती समारोह सुबह दस बजे उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ प्रारम्भ होगा और दोपहर 12 बजे राष्ट्रगान के साथ अगले वर्ष तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।

सिंह ने कहा कि जयंती समारोह में कोविड-19 के सभी निर्देशों का पालन आवश्यक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Prime Minister Chandrasekhar's birth anniversary will be celebrated with simplicity due to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे