लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 14 मार्च को दिल्ली में आयोजित होगा समारोह

By अंजली चौहान | Published: March 11, 2023 03:03 PM2023-03-11T15:03:03+5:302023-04-28T14:18:19+5:30

लोकमत संसदीय पुरस्कार को 2017 में सांसदों द्वारा पूरे साल किए गए रचनात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया था।

Former President Ramnath Kovind will be the chief guest at the Lokmat Parliamentary Award the ceremony will be held in Delhi on March 14 | लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 14 मार्च को दिल्ली में आयोजित होगा समारोह

लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 14 मार्च को दिल्ली में आयोजित होगा समारोह

Highlightsनई दिल्ली में 14 मार्च को लोकमत संसदीय पुरस्कार का किया जाएगा आयोजनइस वर्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि के रूप में शामिलपिछले दो सालों से कोरोना के कारण समारोह का नहीं हो रहा था आयोजन

नई दिल्ली: लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2022 के चौंथे संस्करण का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है। इस बार अवार्ड समारोह में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 14 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 

लोकमत मीडिया के संपादकीय बोर्ड के चैयरमेन और राज्यसभा के पूर्व सदस्य विजय दर्डा ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति को कार्यक्राम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। गौरतलब है कि संसदीय लोकतंत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए संसद के सदस्यों को आठ अलग-अलग श्रेणियों (जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल) में पुरस्कार दिया जाएगा। 

इन बड़ी हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित 

लोकमत संसदीय पुरस्कार समारोह में इस वर्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजू जनता दल के भर्तुहरी महताब, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ'ब्रायन, भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस की वंदना चव्हाण, लॉकेट चटर्जी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज कुमार झा को शामिल किया गया है। इन सभी हस्तियों को अलग-अलग क्षेत्र में अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, इसी दिन 'भारतीय लोकतंत्र: परिपक्वता के करीब' विषय पर लोकमत का कॉन्क्लेव भी आयोजित किया जाएगा, जो कि इसी जगह पर इसी दिन किया जाना तय किया गया है। इस दौरान कई राजनेता अपने विचार इस विषय पर रखेंगे। 

बता दें कि लोकमत संसदीय पुरस्कार को 2017 में सांसदों द्वारा पूरे साल किए गए रचनात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया था। इससे पहले के वर्षों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी और राकांपा प्रमुख शरद पवार शामिल हो चुके हैं और उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है।

हालांकि, कोरोना महामारी के कारण ये पिछले दो सालों से आयोजित नहीं किया जा रहा था। चूकिं अब कोरोना का खतरा देश में कम हो गया है इसलिए इस बार इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

Web Title: Former President Ramnath Kovind will be the chief guest at the Lokmat Parliamentary Award the ceremony will be held in Delhi on March 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे