लाइव न्यूज़ :

प्रणब मुखर्जी की गंभीर हालत पर बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी का भावुक ट्वीट, कहा- भगवान वही करें जो उनके लिए अच्छा हो

By प्रिया कुमारी | Updated: August 12, 2020 14:13 IST

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, साथ वह कोरोना पॉजिटिव भी हैं, इसी बीच प्रणब मुखर्जी की बेटी ने ट्वीट किया है।

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।पूर्व राष्ट्रपति की ब्रेन सर्जरी हुई है और वह कोरोना (Coronavirus) संक्रमित भी हैं।

नई दिल्लीः सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी स्वास्थ्य की सब कामना कर रहे हैं। इसी बीच प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक भावुक ट्वीट कर पुराने दिनों को याद किया है।

शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर कहा, 'पिछले साल 8 अगस्त का दिन मेरे लिए बहुत खुशी वाला दिन था, क्योंकि उस दिन पापा को भारत रत्न मिला था। अब एक साल बाद 10 अगस्त को वह बहुत बीमार हैं, जो उनके लिए ठीक है भगवान वही उनके साथ करे और मुझे खुशी और दुख दोनों को सहने की ताकत दे। उन सभी को शुक्रिया जिन्होंने उनकी तबीयत की चिंता की।' 

पूर्व राष्ट्रपति की ब्रेन सर्जरी हुई है और वह कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित भी हैं।  दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा है प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है।  वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है। प्रणब मुखर्जी का सोमवार को ब्रेन में जमे क्लॉट का ऑपरेशन हुआ है। उनमें कोई सुधार नहीं हुआ है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब हो गई है। 

लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लोग पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पैतृक गांव में लोग तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। स्वास्थ्य में सुधार की कामना करते हुए कोलकाता से करीब 180 किलोमीटर दूर मंगलवार को मुखर्जी के पैतृक स्थान मिराती में स्थित जपेश्वर शिव मंदिर में महा मृत्युंजय यज्ञ शुरू कर दिया है।  84 वर्षीय मुखर्जी हर साल दुर्गा पूजा के दौरान अपने पैतृक गांव का दौरा करते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर उनके लिए सबकुछ अच्छा करेगा। मस्तिष्क के ऑपरेशन के बाद से मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है। कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मिलने के मात्र एक साल बाद उनके पिता गंभीर रूप से बीमार हो गए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पिछले साल आठ अगस्त का दिन मेरे लिए सबसे खुशी के दिनों में से एक था, क्योंकि मेरे पिता को भारत रत्न मिला था।

ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार हो गए।’’ शर्मिष्ठा ने कहा, ‘‘ईश्वर उनके लिए सबकुछ अच्छा करे और मुझे जीवन की खुशियों एवं दुखों को समान भाव से स्वीकार करने की ताकत प्रदान करे। मैं मेरे पिता के लिए चिंता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं।’’ सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने मंगलवार को बताया था कि प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

इससे एक दिन पहले उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। मुखर्जी (84) को सोमवार दोपहर के वक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी से पहले उनमें कोविड-19 की भी पुष्टि हुई थी। अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी नए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। खून का थक्का बनने के कारण सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क की सर्जरी की गयी थी। उनकी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आया है और स्थिति नाजुक बनी हुई है । ’’ मुखर्जी जुलाई 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे।

टॅग्स :प्रणब मुख़र्जीकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी