प्रधानमंत्री मोदी से मिले पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

By भाषा | Updated: November 30, 2021 14:55 IST2021-11-30T14:55:42+5:302021-11-30T14:55:42+5:30

Former PM Deve Gowda meets PM Modi | प्रधानमंत्री मोदी से मिले पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

प्रधानमंत्री मोदी से मिले पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

नयी दिल्ली, 30 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने मंगलवार को संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘संसद में आज पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा जी से शानदार मुलाकात हुई।’’

हालांकि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।

बाद में देवेगौड़ा ने ट्वीट कर इस मुलाकात को ‘‘स्नेहपूर्ण’’ बताया और समय देने के लिए ओर गर्मजोशी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

साझा की गयी तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को देवेगौड़ा का स्वागत करते हुए और फिर हाथ पकड़कर बिठाते हुए देखा जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former PM Deve Gowda meets PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे