वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मंत्री कदावूर शिवदासन का निधन

By भाषा | Published: May 17, 2019 01:36 PM2019-05-17T13:36:53+5:302019-05-17T13:36:53+5:30

ट्रेड यूनियन नेता के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले शिवदासन 1980 और 1982 में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का रुख किया और पार्टी के टिकट पर 1991 और 2001 के चुनाव में जीत दर्ज की। 2006 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते शिवादासन ने राजनीति से संन्यास ले लिया था।  उनका अंतिम संस्कार कोल्लम में होगा।

Former minister Kadavoor Sivadasan passes away. | वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मंत्री कदावूर शिवदासन का निधन

केरल के पूर्व मंत्री कदावूर शिवदासन का शुक्रवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

Highlightsकेरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शिवदासन आरएसपी (रेवाल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी) के जरिए राजनीति में आए।मजदूर संघ के सक्रिय नेता रहे शिवदासन 1977 में केरल प्रोविजनल यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सचिव रहे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मंत्री कदावूर शिवदासन का शुक्रवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि उनका उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था।

पांच बार विधायक रहे शिवदासन के. करुणाकरण और ए के एंटनी के नेतृत्व वाली सरकारों का हिस्सा रहे थे और उनके पास श्रम, आबकारी, वन और वन्यजीव समेत कई विभाग थे। मजदूर संघ के सक्रिय नेता रहे शिवदासन 1977 में केरल प्रोविजनल यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सचिव रहे और उन्होंने 1985 में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन सम्मेलन में भाग लिया था।

उन्होंने विधानसभा में कुंदारा और कोल्लम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। उनका पार्थिव शरीर कोल्लम ले जाया जाएगा जहां आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शिवदासन आरएसपी (रेवाल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी) के जरिए राजनीति में आए और उनका कोल्लम में श्रम क्षेत्र पर काफी प्रभाव रहा।

ट्रेड यूनियन नेता के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले शिवदासन 1980 और 1982 में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का रुख किया और पार्टी के टिकट पर 1991 और 2001 के चुनाव में जीत दर्ज की। 2006 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते शिवादासन ने राजनीति से संन्यास ले लिया था।  उनका अंतिम संस्कार कोल्लम में होगा।

Web Title: Former minister Kadavoor Sivadasan passes away.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे