न्यायाधीशों का अपमान करने, महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए पूर्व न्यायाधीश कर्णन गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 2, 2020 10:53 PM2020-12-02T22:53:03+5:302020-12-02T22:53:03+5:30

Former judge Karnan arrested for insulting judges, indecent remarks against women | न्यायाधीशों का अपमान करने, महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए पूर्व न्यायाधीश कर्णन गिरफ्तार

न्यायाधीशों का अपमान करने, महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के लिए पूर्व न्यायाधीश कर्णन गिरफ्तार

चेन्नई, दो दिसंबर मद्रास और कलकत्ता उच्च न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन को महिलाओं और न्यायाधीशों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ एक शिकायत के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस बारे में बताया।

हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आया था, जिसमें कर्णन ने न्यायाधीशों और उनकी पत्नियों के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों ने कर्णन को उनके आवास से गिरफ्तार किया।

पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ महिलाओं की गरिमा भंग करने, न्यायिक प्रक्रिया के सेवारत लोकसेवकों का अपमान करने, आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने, आपराधिक साजिश और डराने-धमकाने संबंधी आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कई आरोप लगाए गए हैं ।

एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कर्णन के खिलाफ महिलाओं का अभद्र तरीके से चित्रण पर (रोकथाम) कानून भी लगाया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 ए के तहत भी उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं ।

अधिकारी ने बताया कि एक महिला वकील ने कर्णन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी और जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि उन्हें ‘‘हिरासत में लिया जाएगा।’’

उच्चतम न्यायालय ने कर्णन को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था और उन्हें छह महीने कैद की सजा सुनायी थी। गिरफ्तारी से बच रहे कर्णन को जून 2017 में तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former judge Karnan arrested for insulting judges, indecent remarks against women

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे