कश्मीर के पूर्व आईएएस शाह फैसल ने के लिए चुनाव लड़ने मांगा चंदा

By सुरेश डुग्गर | Published: January 24, 2019 07:19 AM2019-01-24T07:19:10+5:302019-01-24T07:19:10+5:30

फैसल ने कश्मीर में कथित हत्याओं और इन मामलों में केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था।

Former IAS Shah Faisal, wanted to contest election for Kashmir | कश्मीर के पूर्व आईएएस शाह फैसल ने के लिए चुनाव लड़ने मांगा चंदा

फाइल फोटो

कश्मीर के पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने जम्मू कश्मीर में ‘स्वच्छ राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन’ के लिए चंदा जुटाने का अभियान बुधवार को शुरू किया। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के 2010 बैच के टॉपर ने कहा कि बदलाव के लिए यह लोगों का आंदोलन है।

उन्होंने ट्वीट किया कि जम्मू कश्मीर में स्वच्छ राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए इस यात्रा का हिस्सा बनें। छोटे से दान से शाह फैसल को सहयोग करें। इस महीने की शुरुआत में सरकारी सेवा से इस्तीफा देने वाले फैसल ने दान के लिए एक बैंक खाता नंबर दिया है और कहा है कि लोग ई-वॉलेट के जरिए भी पैसा दे सकते हैं।

फैसल ने कश्मीर में कथित हत्याओं और इन मामलों में केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था कि उनका इस्तीफा हिंदूवादी ताकतों द्वारा करीब 20 करोड़ भारतीय मुस्लिमों के हाशिये पर धकलने और इसके चलते उनके दोयम दर्जे का हो जाने, जम्मू कश्मीर राज्य की विशेष पहचान पर कपटपूर्ण हमलों तथा भारत में अति-राष्ट्रवाद के नाम पर असहिष्णुता एवं नफरत की बढ़ती संस्कृति के खिलाफ है।

फैसल ने यह स्पष्ट किया था कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि वह अब तक किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। अटकलें हैं कि वह एक नयी राजनीतिक पार्टी का गठन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जब फैसल ने आईएएस से इस्तीफा दिया तो उन्होंने कहा था कि कश्मीर में कथित हत्याओं के मामलों में केंद्र सरकार ने गंभीर प्रयास नहीं किए जिसकी वजह से 20 करोड़ मुसलमानों की स्थिति खराब हो गई. उन्होंने असहिष्णुता और बढ़ती नफरत का भी हवाला दिया था।

एक साक्षात्कार में शाह फैसल ने साफ  किया था कि वो राजनीति में कदम रखने वाले हैं। कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का फैसला मैंने इसलिए किया है क्योंकि चुने हुए प्रतिनिधि ही कश्मीर के लोगों की भावनाओं को सही ढंग से पेश कर सकते हैं।

Web Title: Former IAS Shah Faisal, wanted to contest election for Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे