'लोकमत' के पूर्व समूह संपादक व वरिष्ठ पत्रकार दिनकर रायकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2022 09:55 AM2022-01-21T09:55:14+5:302022-01-21T11:20:10+5:30

दिनकर रायकर ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत इंडियन एक्सप्रेस से की थी। चूंकि उनके पास मुंबई में रहने के लिए घर नहीं था, इसलिए वे इंडियन एक्सप्रेस के कार्यालय में रहते थे और वहां काम करते थे।

former group editor of lokmat and senior journalist dinkar raikar passed away at the age of 79 | 'लोकमत' के पूर्व समूह संपादक व वरिष्ठ पत्रकार दिनकर रायकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन

'लोकमत' के पूर्व समूह संपादक व वरिष्ठ पत्रकार दिनकर रायकर का 79 वर्ष की उम्र में निधन

Highlightsदिनकर रायकर ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत इंडियन एक्सप्रेस से की थीउन्होंने एक्सप्रेस ग्रुप में टीपी ऑपरेटर, रिपोर्टर से डिप्टी एडिटर तक का सफल सफर तय कियादिनकर रायकर को डेंगू हो गया था, इसके साथ ही वे कोरोना से भी संक्रमित थे

मुंबई: पचास साल से अधिक समय तक पत्रकारिता में सक्रिय रहे वयोवृद्ध पत्रकार और लोकमत के पूर्व समूह संपादक दिनकर रायकर का आज (शुक्रवार) सुबह निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। दिनकर रायकर डेंगू के साथ-साथ कोरोना से भी संक्रमित थे। डेंगू ठीक हो गया था लेकिन फेफड़ों का संक्रमण 80प्रतिशत था। उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका शरीर ठीक नहीं हो रहा था। गुरुवार रात उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया था। हालांकि, सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और सुबह तीन बजे उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं।

रायकर ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत इंडियन एक्सप्रेस से की थी। चूंकि उनके पास मुंबई में रहने के लिए घर नहीं था, इसलिए वे इंडियन एक्सप्रेस के कार्यालय में रहते थे और वहां काम करते थे। उन्होंने एक्सप्रेस ग्रुप में टीपी ऑपरेटर, रिपोर्टर से डिप्टी एडिटर तक का सफल सफर तय किया। लोकसत्ता से सेवानिवृत्त होने के बाद वे लोकमत समूह के संपादक बने। प्रारंभ में, वे औरंगाबाद के संपादक थे। वह पिछले कुछ सालों से लोकमत के ग्रुप एडिटर थे।

दिनकर अपने मुखर जनसंपर्क, राज्य भर के पत्रकारों के साथ घनिष्ठ संबंध और किसी भी मदद के लिए जाने जाते थे। मंत्रालय और विधायी समाचार एजेंसी से उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें महाराष्ट्र सरकार से लाइफटाइम अचीवमेंट पत्रकारिता पुरस्कार भी मिला। रायकर को विभिन्न पुरस्कारों जैसे लीडर जीजी जाधव पुरस्कार, सुशीलादेवी देशमुख पत्रकारिता पुरस्कार, रोटर अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार, कृषिवलकर प्रभाकर पाटिल पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह मंत्रालय के मुंबई प्रेस क्लब और विधायी समाचार दल के पूर्व अध्यक्ष थे।

Web Title: former group editor of lokmat and senior journalist dinkar raikar passed away at the age of 79

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे