WATCH: "भाजपा को छोड़ देश के किसी भी पार्टी को करूंगा समर्थन...', बोले सत्यपाल मलिक, विपक्षी एकजुटता पर कही यह बात

By आजाद खान | Published: April 29, 2023 09:03 PM2023-04-29T21:03:46+5:302023-04-29T21:13:41+5:30

लोकमत हिंदी को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के बारे में भी बोला है। उन्होंने कहा है कि वे भाजपा में इतने शक्तिशाली नेता है कि उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

former Governor Satyapal Malik said I will support any party of the country except BJP | WATCH: "भाजपा को छोड़ देश के किसी भी पार्टी को करूंगा समर्थन...', बोले सत्यपाल मलिक, विपक्षी एकजुटता पर कही यह बात

WATCH: "भाजपा को छोड़ देश के किसी भी पार्टी को करूंगा समर्थन...', बोले सत्यपाल मलिक, विपक्षी एकजुटता पर कही यह बात

Highlightsलोकमत हिंदी को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने विपक्षी एकजुटता पर बोला है। उन्होंने कहा है कि सभी विपक्षी पार्टी अगर एक हो जाए तो भाजपा को हराया जा सकता है। पूर्व राज्यपाल ने भाजपा को छोड़ देश के किसी भी पार्टी को समर्थन देने की बात कही है।

नई दिल्ली:  लोकमत हिंदी को दिए गए इंटरव्यू में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विपक्षी पार्टियों के एक होने पर भी बोला है। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया है कि आपने सभी विपक्षी पार्टियों को यह कहा है कि वे आपस में मिल कर भाजपा के खिलाफ लड़े तो इस पर सत्यपाल मलिक ने अपना जवाब दिया है। 

इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि ये वी पी सिंह ने किया था और ये फूल प्रूफ है। उनके अनुसार, जमीनी तौर पर सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना आसान है और ऐसा हो रहा है। पूर्व राज्यपाल ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना कोई मुश्किल बात नहीं है और ये हो रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर जितनी भी भारत में विपक्षी पार्टियों में आपस में समझ सही हो तो बीजेपी के खिलाफ लड़ा जा सकता है। 

किसी पार्टी में शामिल होने पर क्या बोले पूर्व राज्यपाल

लोकमत हिंदी से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने यह भी कहा है कि वह भविष्य में किसी भी पार्टी के साथ नहीं जुड़ेंगे और न ही वे कोई चुनाव लड़ेंगे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वे न तो किसी पार्टी में शामिल होंगे और न ही कोई चुनाव लड़ेंगे लेकिन भाजपा को छोड़ कर वे देश के किसी भी पार्टी को बीजेपी के खिलाफ आगे बढ़ने में उनकी मदद करेंगे। 

बृज भूषण शरण सिंह को लेकर क्या बोले पूर्व राज्यपाल

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जो खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरने पर है इस पर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि वे गलत कर रहे है और उनके खिलाफ 50 केस है। लेकिन वे भाजपा में इतने शक्तिशाली है कि उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। 

बता दें कि इससे पहले सत्यपाल मलिक ने जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी और उनका समर्थन देने की बात कही थी। 
 

Web Title: former Governor Satyapal Malik said I will support any party of the country except BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे