गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे ने पूछा- क्या स्थानीय शराब से हो रहा है कैंसर?

By भाषा | Published: August 2, 2019 08:07 PM2019-08-02T20:07:18+5:302019-08-02T20:07:18+5:30

Former Goa Chief Minister Pratapsingh Rane asked - Is cancer being done by local liquor?\ | गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे ने पूछा- क्या स्थानीय शराब से हो रहा है कैंसर?

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे ने पूछा- क्या स्थानीय शराब से हो रहा है कैंसर?

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे ने शुक्रवार को विधानसभा में पूछा कि क्या स्थानीय शराब ‘फेनी’ और ‘अरक’ कैंसर का कारण बन रहे हैं। राज्य में कैंसर के मामलों के मुद्दे पर प्रश्नकाल के दौरान राणे ने कहा कि राज्य सरकार को यह जानने के लिए सर्वेक्षण कराना चाहिए कि क्या ये मादक पेय पदार्थ कैंसर का कारण बन रहे हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे से पूछा, ‘‘क्या आपके पास कोई अध्ययन है कि गोवा में लोगों को किस तरह के कैंसर हो रहे हैं? क्या आपने इस पर कोई अध्ययन किया है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सच्चाई है कि धूम्रपान से कैंसर होता है लेकिन हमें यह भी जानना है कि क्या स्थानीय शराब जैसे कि ‘फेनी’ और ‘अरक’ से कैंसर हो सकता है?...

इस पर एक सर्वेक्षण होना चाहिए और इसके नतीजे सदन में पेश किए जाने चाहिए।’’ इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार के पास विविध प्रकार के कैंसर के बारे में आंकड़े हैं। विश्वजीत राणे ने कहा, ‘‘राज्य में कैंसर के ज्यादातर मामले स्तन कैंसर के है, इसके बाद सिर और गर्दन तथा अन्य प्रकार के कैंसर हैं।’’ मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में कैंसर के करीब 1,000 मामले सामने आए। 

Web Title: Former Goa Chief Minister Pratapsingh Rane asked - Is cancer being done by local liquor?\

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे