तीर्थ पुरोहितों के धरने को समर्थन देकर पूर्व कांग्रेस विधायक ने चढाया सियासी पारा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 20:17 IST2021-06-30T20:17:13+5:302021-06-30T20:17:13+5:30

Former Congress MLA raised political mercury by supporting the dharna of pilgrimage priests | तीर्थ पुरोहितों के धरने को समर्थन देकर पूर्व कांग्रेस विधायक ने चढाया सियासी पारा

तीर्थ पुरोहितों के धरने को समर्थन देकर पूर्व कांग्रेस विधायक ने चढाया सियासी पारा

उत्तरकाशी / देहरादून, 30 जून गंगोत्री सीट पर संभावित उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थन देकर सियासी पारा चढा दिया है।

गंगोत्री उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मैदान में उतरने की प्रबल संभावना को देखते हुए सजवाण का यह कदम चुनावी अखाड़े में उनके ताल ठोंकने का संकेत माना जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि पार्टी की गंगोत्री सीट से सजवाण के उम्मीदवार बनाने की प्रबल संभावना है।

देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों के धरने को समर्थन देते हुए सजवाण ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार को जनता सबक सिखएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दो साल से चार धाम यात्रा बंद है लेकिन सरकार ने यात्रा से जुड़े लोगों को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार को जनता सबक सिखएगी।’’

पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा के गोपाल सिंह रावत ने कांग्रेस विधायक सजवाण को 9,610 मतों से पराजित किया था। लेकिन कैंसर से लंबी लडाई के बाद इस वर्ष अप्रैल में रावत की मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हो गई।

इस बारे में संपर्क किए जाने पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने माना कि मुख्यमंत्री रावत गंगोत्री सीट से उपचुनाव में मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करे, हमारी पार्टी की उपचुनाव लड़ने की तैयारी पूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Congress MLA raised political mercury by supporting the dharna of pilgrimage priests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे