पूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मीनारायणन एआईएनआरसी में शामिल हुए
By भाषा | Updated: March 3, 2021 18:46 IST2021-03-03T18:46:44+5:302021-03-03T18:46:44+5:30

पूर्व कांग्रेस विधायक लक्ष्मीनारायणन एआईएनआरसी में शामिल हुए
पुडुचेरी, तीन मार्च कांग्रेस के पूर्व विधायक के लक्ष्मीनारायणन पुडुचेरी में बुधवार को एआईएनआरसी संस्थापक एन रंगासामी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।
लक्ष्मीनारायण कांग्रेस की टिकट पर राज भवन विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे।
हालांकि, विधानसभा में विश्वास मत से एक दिन पहले ही उन्होंने 21 फरवरी को कांग्रेस पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
कई तत्कालीन कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद नारायाणसामी नीत कांग्रेस सरकार 22 फरवरी को गिर गई थी।
पुडुचेरी में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।