पंजाब में अवैध खनन के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल गिरफ्तार, साइट पर पुलिस देख संचालक हुआ फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2022 07:27 AM2022-06-18T07:27:54+5:302022-06-18T07:34:11+5:30

पंजाब सरकार के बयान में पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अरुण सैनी के हवाले से कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए आठ जून को मैरा कलां गांव के पास एक क्रशर की साइट पर पुलिस टीम भेजी गई, जहां कुछ लोग अवैध खनन करते पाए गए।

Former Congress MLA Joginder Pal arrested for illegal mining in Punjab | पंजाब में अवैध खनन के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल गिरफ्तार, साइट पर पुलिस देख संचालक हुआ फरार

पंजाब में अवैध खनन के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल गिरफ्तार, साइट पर पुलिस देख संचालक हुआ फरार

Highlightsकांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध का स्पष्ट मामला करार दिया हैपुलिस टीमों ने घटनास्थल से भारी मशीन और एक ट्रैक्टर-ट्रेलर को बरामद करने में कामयाबी हासिल की

चंडीगढ़ः पंजाब में भोआ से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को 'अवैध खनन'’ में लिप्त पाए जाने पर पठानकोट पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एक आधिकारिक ने कहा, "मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने अवैध खनन में लिप्त पाए जाने के बाद भोआ से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार और अवैध कृत्यों के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की पुष्टि की है।"

कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध का स्पष्ट मामला करार दिया है। पंजाब सरकार के बयान में पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अरुण सैनी के हवाले से कहा गया है कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए आठ जून को मैरा कलां गांव के पास एक क्रशर की साइट पर पुलिस टीम भेजी गई, जहां कुछ लोग अवैध खनन करते पाए गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल से भारी मशीन और एक ट्रैक्टर-ट्रेलर को बरामद करने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, इसका संचालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। तारागढ़ थाने में खनन एवं खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम के प्रावधानों के तहत आठ जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पार्टी के पूर्व विधायक की "मनमाने ढंग से गिरफ्तारी" की निंदा करते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का एक स्पष्ट मामला है। 

Web Title: Former Congress MLA Joginder Pal arrested for illegal mining in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे