कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सुरक्षा की गुहार लगायी

By भाषा | Updated: February 7, 2021 20:38 IST2021-02-07T20:38:28+5:302021-02-07T20:38:28+5:30

Former Congress MLA calls for security | कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सुरक्षा की गुहार लगायी

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सुरक्षा की गुहार लगायी

वाराणसी, सात फरवरी कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने प्रदेश सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लोग मुख्तार अंसारी की मदद कर रहे हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दे रहे।

राय ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘तीन अगस्त 1991 को उनके बड़े भाई अवधेश राय की अपराधी मुख्तार अंसारी ने हत्या कर दी थी । इस घटना का मैं चश्मदीद गवाह हूं और मामले में 9 फरवरी को गवाही देने इलाहाबाद की विशेष अदालत में जाना है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘एमपी एमएलए अदालत के आदेश के बाद भी सरकार मुझे कोई सुरक्षा नहीं दे रही। कल को यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी।’’

राय ने आरोप दोहराया कि भाजपा के लोग मुख्तार अंसारी की मदद कर रहे हैं और सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक अजय राय के असलहों के लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया था जिस पर कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Congress MLA calls for security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे